Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा

1391

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा

 

INDORE: इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या मामले में उनकी पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने जेल से रिहाई के लिए अदालत का रुख किया है। सोनम ने 12 सितंबर 2025 को जमानत याचिका दायर की, जिस पर सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने 17 सितंबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने दस्तावेजों की गहन जांच के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिससे सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गई और जांच प्रक्रिया कुछ समय स्थगित हुई।

राजा रघुवंशी हत्या का मामला इंदौर में काफी चर्चा में रहा है। आरोप है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को शिलॉन्ग की एक खाई में फेंक दिया। पुलिस ने जांच में कई अहम सबूत जुटाए हैं, जिनके आधार पर सोनम को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

यह था पूरा मामला: कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम पर हैं। पुलिस के मुताबिक सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान साजिश रची और हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनम और उसके प्रेमी शामिल हैं। इनके अलावा, तीन अन्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह जमानत पर बाहर हैं, जिन पर सबूत मिटाने का आरोप है।

*जमानत अर्जी में खुद को बताया निर्दोष*  

सोनम ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि वह निर्दोष हैं और हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मीडिया ट्रायल के दबाव में उन्हें गलत तरीके से फंसाया है। सोनम ने अदालत से गुजारिश की है कि उन्हें जमानत दी जाए ताकि वह अपनी बेगुनाही साबित कर सकें। वहीं, अभियोजन पक्ष ने सोनम की जमानत का विरोध किया है। अब 17 सितंबर की सुनवाई में फैसला होगा कि सोनम को जमानत मिलेगी या वे न्यायिक हिरासत में रहेंगी।