SP Jhabua: 2012 बैच के IPS डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर बने झाबुआ के नए पुलिस कप्तान

1032

SP Jhabua: 2012 बैच के IPS डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर बने झाबुआ के नए पुलिस कप्तान

– राजेश जयंत

झाबुआ: रविवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर ने झाबुआ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। 2012 बैच के IPS श्री गुर्जर ने मध्यप्रदेश पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और अपनी प्रभावी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

*प्रशासनिक यात्रा और तैनाती*
डॉ. शिवदयाल ने जुलाई 2017 में श्योपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला, जहां उन्होंने अपराधों पर कड़ा नियंत्रण और कानून-व्यवस्था में सुधार किया। जून 2020 में देवास पुलिस अधीक्षक बने, जहां उन्होंने पुलिसिंग की कार्यप्रणाली बेहतर बनाई। दिसंबर 2023 में वे ग्वालियर की 14वीं एसएएफ बटालियन के कमांडेंट बने, जहां उन्होंने बल की प्रशासनिक और सामरिक तैयारियों को मजबूत किया।

*महत्वपूर्ण उपलब्धियां*
खंडवा में रहते हुए डॉ. शिवदयाल ने अपहरण के तीन बच्चों को 100% सुरक्षित ढूंढ निकाला, जिससे परिवारों को बड़ी राहत मिली। इसके अलावा, उन्होंने कर्नाटक से मोबाइल चोरी के लगभग 10 करोड़ रुपए के गिरोह का पर्दाफाश किया, जिससे कानून व्यवस्था और मजबूत हुई। उनकी तेज और प्रभावी कार्रवाई के कारण पुलिस एवं आमजन दोनों में उनकी प्रशंसा हुई।

*झाबुआ में प्राथमिकताएं*
झाबुआ पहुंचने के बाद डॉ. शिवदयाल ने जिले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति का आकलन किया। उन्होंने सोशल पुलिसिंग को पहली प्राथमिकता, क्राइम कंट्रोल को दूसरी व कानून-व्यवस्था के कानूनी प्रावधानों को तीसरी प्राथमिकता दी। उनका लक्ष्य है कि झाबुआ में अपराध नियंत्रण के साथ सामाजिक समरसता बनी रहे।

*भविष्य की योजना और उम्मीदें*
डॉ. शिवदयाल के उल्लेखनीय कार्य और तत्परता पहले से चर्चा में हैं। जनजातीय बहुल झाबुआ जिले को उनसे बड़े बदलाव की उम्मीद है। स्थानीय पुलिसकर्मी और अधिकारी भी उनके नेतृत्व में सकारात्मक बदलाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं। डॉ. शिवदयाल ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य अपराध नियंत्रण, आपराधिक गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनके अनुभव और समर्पण से झाबुआ में बेहतर कानून-व्यवस्था का अनुभव होगा।