बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु मुफद्दल सैफुद्दीन आज रतलाम में!

511

बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु मुफद्दल सैफुद्दीन आज रतलाम में!

Ratlam : बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब जिले के सैलाना में दो दिनी कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को आ रहें हैं। धर्मगुरु सैलाना जाते समय कुछ देर के लिए रतलाम में रुककर समाजजनों को दीदार कराएंगे। समाज के प्रवक्ता सलीम आरीफ ने बताया कि धर्मगुरु सोमवार को सुबह 11.30 बजे बदनावर पहुंचेंगे। जहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सैलाना के लिए रवाना होंगे। इस दौरान दोपहर ढाई बजे रतलाम में सैलाना रोड़ स्थित विधायक सभागृह में बोहरा समाज के लोगों को दीदार देंगे फिर यहां से वे सैलाना के लिए रवाना हो जाएंगे!