
How 2 Lives Saved: अंतिम क्षणों में लगाई छलाँग, ऐसे बची 2 लोगों की जान!
खरगोन:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावा तहसील के उमर खली में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक कचरा वाहन बाइक सवार युवक और बुजुर्ग से टकराता दिखा, लेकिन दोनों ने अंतिम क्षणों में फुर्ती दिखाकर अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खाद-बीज की दुकान से बाहर निकलते समय बुजुर्ग सीढ़ियों से धीरे-धीरे नीचे उतर रहे थे। उसी समय युवक अपनी मोटरसाइकिल पर उन्हें बैठाकर चलने को तैयार ही हुआ था कि सामने से तेज रफ्तार में आती कचरा गाड़ी उन्हें टक्कर मारने ही वाली थी।
खतरे को देखते ही बुजुर्ग ने अपनी उम्र को दरकिनार करते हुए अद्भुत फुर्ती से नीचे कूदकर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं टक्कर के बाद युवक उछलकर दूर जा गिरा और उसे हल्की-फुल्की चोटें आईं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि हादसा कुछ ही सेकंडों की दूरी पर था और यदि बुजुर्ग समय रहते नहीं कूदते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। आसपास मौजूद लोगों ने भी राहत की सांस ली और दोनों की जान बचने को चमत्कार बताया। उधर दुपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, इसके अलावा एक्सीलरेटर फंस जाने की बात भी की जा रही है। जबकि कुछ लोग चालक के नशे में होने की भी आशंका जता रहे हैं। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
लोगों का मानना है कि नगर परिषद अपने वाहनों की नियमित जांच कराए, तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है।





