
Real Time Monetering: लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप से होगी PWD के निर्माण कार्यो की रियल टाइम मॉनिटरिंग
भोपाल: लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराए जाने वाले कामों की अब रियल टाइम मानिटरिंग की जाएगी। इसके जरिए कार्यो का निरीक्षण और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके लिए विभाग ने लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप शुरु किया है।
विभाग द्वारा शुरु किए गए कार्यो की प्रगति, बजट प्रबंधन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली भी विभाग ने शुरु कर दी है।
लोक निर्माण विभाग और भास्कराचार्य संस्थान द्वारा विकसित लोक निर्माण सर्वेक्षण मोबाइल ऐप एक ऐसा आधुनिक तकनीकी साधन है जिसके जरिए प्रदेश की हर सड़क, हर पुल और हर भवन की सटीक जानकारी अब आमजन के हाथों में होगी। इस ऐप के माध्यम से इंजीनियर सड़कें, पुल, भवन, लोक कल्याण सरोवर और वृक्षारोपण स्थलों की जीआईएस मैपिंग कर सकेंगे। इस ऐप के जरिए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़कों, पुलों, भवनों, सरोवर और वृक्षारोपण स्थलों की जीआईएस मैपिंग की गई है। इसका पूरा डेटा सीधा जीआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
इस ऐप के जरिए विभाग अपनी भविष्य की योजनाओं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेगा। मास्टर प्लान तैयार करने में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। इस ऐप में तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद सर्वेक्षण प्रणाली लागू की गई है। विभाग के मंत्री से लेकर इंजीनियर तक और आमजन भी इसका उपयोग कर विभाग के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में सुधार ला सकेंगे। गुणवत्ता में कमी होंने और काम न होंने की शिकायत भी आमजन इस ऐप के जरिए आनलाईन कर सकेंगे।
लोक निर्माण विभाग ने लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली भी लागू की है। इसके जरिए लोक निर्माण विभाग की सड़क, पुल और भवन निर्माण परियोजनाओं का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा। यह आधुनिकी तकनीकी से लैस कप्यूटरीकृत प्रणाली है। यह एक वेब आधारित सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म है, जो निर्माण की योजना बनाने से लेकर एजेंसी के भुगतान की हर प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और तेज बनाने में मदद करेगा। इस सॉफ्टवेयर के जरिए योजना में बजट एवं स्वीकृति डिजिटल माध्यम से त्वरित गति से किया जाएगा। साइटों की निगरानी हो सकेगी और इसकी स्वचालित रिपोर्टिंग होगी। आनलाईन कार्यो का मापन और भुगतान स्वीकृति हो सकेगी। दस्तावेजों में हेराफेरी और अनुचित लाभ की संभावनाएं खत्म होंगी। इसमें डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा क्योंकि यह क्लाउड आधारित सर्वर पर सुरक्षित और संधारित होगा। इंजीनियरों के समय की बचत इससे हो सकेगी उन्हें कागजी कार्यवाही से मुक्ति मिल सकेगी और गुणवत्ता निरीक्षण पर अधिक समय वे दे सकेंगे। यह पूरी तरह वेब आधारित सॉफ्टवेयर है किसी भी इंटरनेट सक्षम कम्प्यूटर, मोबाइल से इसका उपयोग किया जा सकेगा। रियल टाइम डेटा एक्सिस परियोजना की हर जानकारी इसमें एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। क्लाउड स्टोरेज होंने के कारण यह सुरक्षित और निर्बाध डेटा एक्सेस की सुविधा भी प्रदान करेगा।
*यह होंगे फायदे-*
लोक निर्माण प्रबंधन प्रणाली सॉफ्टवेयरसे निर्माण कार्यो की बेहतर मॉनीटरिंग और सुपरविजन हो सकेगा। परियोजनाओं में गति आएगी, दक्षता बढ़ेगी और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी। अनावश्यक विलंब और मानवीय हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा। इससे समय पर गुणवत्तापूर्ण सड़क, पुल और भवन उपलब्ध होंगे।





