
Minister Reprimands Collector: आप फोन नहीं उठाते हैं- मंत्री ने कलेक्टर पर निकाली भड़ास !
मंत्री का गुस्सा देख हाथ जोड़ चलते बने कलेक्टर
आप फोन नहीं उठाते हैं- उत्तराखंड के मंत्री गणेश सिंह ने यह फटकार देहरादून के कलेक्टर सविन बंसल को लगाते हुए कहा कि हर कोई फोन उठा लेता है आप नहीं। जब सीएम हाउस फोन किया तब आपका फोन उठा। अपने रंग ढंग ठीक करो। यह तकरार उस समय की है जब उत्तराखंड में आसमानी आपदा बादल फटने से पूरा देहरादून इलाका हिल गया था। इसका जायजा लेने के लिए मंत्री गणेश सिंह,कलेक्टर और SSP पहुंचे थे। तभी सड़क पर पैदल चलते हुए उनका आमना सामना हो गया। उसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब मंत्री कलेक्टर को गुस्से में बोल रहे थे तभी कलेक्टर धीरे से हाथ जोड़ते हुए वहां से चल दिए। उनके पीछे-पीछे एसपी भी चल दिए।
देहरादून में मंगलवार को आई आसमानी आपदा (बादल फटा) से जहां पूरा उत्तराखंड हिल गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल के बीच की तनातनी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डीएम सविन बंसल और एसएसपी आपदा प्रभावित क्षेत्र में थे। इस दौरान उनका आमना-सामना हो गया। वायरल वीडियो में मंत्री ने डीएम पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक स्थान पर गुस्सा जाहिर कर दिया। फिर क्या था डीएम साहब ने भी इस तरह की भाषा सुनकर हाथ जोड़ा और आगे बढ़ गए। वहीं उनके साथ चल रहे एसएसपी भी मंत्री के आगे हाथ जोड़कर वहां से निकल गए।
वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीएम सविन बंसल को रास्ते में मिलने पर अपनी नाराजी व्यक्त की । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने डीएम से कहा, अब क्यों आ गए। अपना रंग-ढंग ठीक कर लीजिए। आपके सभी अधिकारी फोन उठाते है, लेकिन आपका फोन नहीं उठता। उन्होंने कहा कि रात को मेरा फोन चीफ सेक्रेट्री ने उठा लिया, प्रदेश अध्यक्ष ने फोन उठा लिया, इनके एसडीएम ने फोन उठा लिया। इनका (डीएम) फोन नहीं उठा। जब सुबह मुख्यमंत्री को फोन किया, तब जाकर इनका (डीएम) फोन उठ रहा है।
दिल्ली से अधिकारियों को किया था फोन
जब तक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कुछ और बोलते तभी एसएसपी अजय सिंह ने भी हाथ जोड़े और वहां से चले गए। मंत्री की तल्खी की वजह यही मानी जा रही है कि वह दिल्ली में थे, सोमवार रात को बादल फटने की घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री देहरादून के लिए निकले। इस बीच मंत्री ने कई अधिकारियों और डीएम हादसे की जानकारी के लिए फोन लगाया।
SP Jhabua: 2012 बैच के IPS डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर बने झाबुआ के नए पुलिस कप्तान





