
बेटे ने पीट-पीटकर मां को मार डाला,चिल्लाती रही बुजुर्ग मां, फिर भी नहीं माना बेटा बेहोश होने के बाद भी मारता रहा
राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी ही मां की हत्या कर दी.जयपुर के करधनी थाना इलाके से आई एक वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. यहां के अरुण विहार कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार में मामूली विवाद इतना बड़ा हो गया कि मां की जान चली गई. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बेटे नवीन सिंह का अपनी मां संतोष देवी से वाई-फाई कनेक्शन को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बीच मां ने बेटे से सिलेंडर लाने के लिए कहा, जिस पर गुस्से में तमतमाए नवीन ने मां पर हमला कर दिया.

आरोपी नवीन सिंह (31) नशे का आदी बताया जा रहा है और उसे अपराध करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार के एक सदस्य द्वारा बनाए गए वीडियो में, नवीन अपनी मां पर बेरहमी से हमला करते और उसके सिर पर डंडे से वार करते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि “पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बेटे और मां के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई थी। आरोपी नवीन नशे का आदी है और अपनी पत्नी से अलग रहता है। आरोपी ने अपनी मां पर डंडे से हमला किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि बहस किसी छोटे मुद्दे पर थी और इस तरह की बहस पहले भी हो चुकी है। हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अपराध करते समय वह नशे में था या नहीं।”हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले सिंह अपनी मां संतोष और दो बहनों के साथ जयपुर के करधनी स्थित अरुण विहार में रहते थे। उनके पिता लक्ष्मण सिंह, जो लगभग 10 साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए थे, वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। मामले की जांच जारी है





