पावागढ़ नवदुर्गा उत्सव: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अलीराजपुर पुलिस सतर्क

328

पावागढ़ नवदुर्गा उत्सव: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अलीराजपुर पुलिस सतर्क

ALIRAJPUR: पड़ोसी गुजरात प्रदेश में स्थित शक्तिपीठ पावागढ़ में नवदुर्गा उत्सव के दौरान श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ता है। नवरात्रि पर महाकाली के दर्शन के लिए उमड़ने वाली आस्था से हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर एसपी रघुवंश कुमार सिंह ने अलीराजपुर में बुधवार शाम को निमाड़ को गुजरात से जोड़ने वाले खंडवा-बड़ौदा हाईवे का निरीक्षण किया।

नवरात्रि पर्व शुरू होने से पहले ही यात्राएं शुरू हो चुकी है, जो पूरी नवरात्रि में लगातार चलती रहेगी। आलीराजपुर जिले सहित पड़ोसी धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा क्षेत्र के श्रद्धालु पैदल, साइकिल, बाइक, कार, जीप, बस के जरिए पावागढ़ दर्शन के लिए निकल रहे हैं। आस्था के इस सैलाब का सबसे बड़ा असर खंडवा–बड़ौदा स्टेट हाईवे पर नजर आ रहा है, क्योंकि धार, बड़वानी और खरगोन जिलों से पावागढ़ जाने का एकमात्र मार्ग अलीराजपुर जिले से होकर गुजरता है। नतीजतन हाईवे पर यातायात का दबाव सामान्य से कई गुना जाना स्वाभाविक है।

WhatsApp Image 2025 09 18 at 8.19.28 PM 1

यातायात और सुरक्षा की इस चुनौती को देखते हुए बुधवार शाम अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक स्वयं चांदपुर थाने पहुंचे। उन्होंने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम
एसपी के निर्देश पर यातायात चौकी पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। हाईवे पर तीन मोबाइल रोड पेट्रोलिंग पार्टियाँ लगातार गश्त करेंगी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। इसके अलावा मार्ग पर आठ स्थायी पिकेट स्थापित किए गए हैं। ये पिकेट श्रद्धालुओं के लिए पुलिस सहायता केंद्र की तरह काम करेंगे और वाहनों की गति नियंत्रित रखने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

चांदपुर के अतिरिक्त नानपुर, कोतवाली और यातायात थाना क्षेत्र में भी मोबाइल पार्टियां सक्रिय की गई हैं, जो निरंतर पेट्रोलिंग कर मार्ग सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।

WhatsApp Image 2025 09 18 at 8.19.28 PM

सख्ती और समझाइश दोनों
पुलिस द्वारा वाहन चालकों को लगातार यातायात नियमों का पालन करने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने और श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देने की समझाइश दी जा रही है। साथ ही चेतावनी भी जारी की गई है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

प्रशासन की प्राथमिकता: सुरक्षित यात्रा
थाना प्रभारी नानपुर, कोतवाली, यातायात और चांदपुर पहले से ही सुरक्षा इंतज़ामों में जुटे हैं। उनकी टीम लगातार निगरानी कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी कठिनाई, बाधा या दुर्घटना का सामना न करना पड़े।

आस्था और व्यवस्था साथ-साथ
जिला प्रशासन का उद्देश्य साफ है- पावागढ़ नवदुर्गा उत्सव के लिए हजारों की संख्या में उमड़ रहे श्रद्धालुओं की आस्था में किसी भी तरह की बाधा न आए। पुलिस और प्रशासन की यह कोशिश है कि श्रद्धालु नवरात्रि की इस यात्रा को पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ संपन्न कर सकें।