
Indore Police Revamp: इंदौर पुलिस कमिश्नरी में ऐतिहासिक बदलाव- मुंबई की तर्ज पर 2 थानों में पहली बार 2- 2 थाना प्रभारी
के. के. झा
इंदौर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम के तहत एक अभूतपूर्व बदलाव ने सुर्खियां बटोर ली हैं। मुंबई और दिल्ली की तर्ज पर यहां के व्यस्ततम थानों में पहली बार दो थाना प्रभारी (TI) की तैनाती की जा रही है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और अपराधों पर बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जारी आदेश के अनुसार, विजय नगर और लसूड़िया थानों में तत्काल प्रभाव से दो-दो TI पदस्थ किए जा रहे हैं। साथ ही, कई अन्य थानों के TI बदले गए हैं, जिससे पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है।
पुलिस कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारियों ने इस प्रयोग को शहर की बढ़ती अपराधिक गतिविधियों और जनता की शिकायतों के मद्देनजर शुरू किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता की कमिश्नर प्रणालियों का अध्ययन करने के बाद लागू किया गया है। इन शहरों में एक थाने में दो TI की व्यवस्था से रात्रि गश्त, अपराध जांच और जनसंपर्क में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।
आदेश के तहत, विजय नगर थाने के वर्तमान प्रभारी को स्थानांतरित कर नए अधिकारी सीबी सिंह को तैनात किया गया है, जबकि लसूड़िया थाने में भी एक अतिरिक्त टीआई की नियुक्ति सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, आजादनगर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी समेत सात थानों के TI बदले गए हैं, जिनमें कुछ पर विवादास्पद मामलों में निष्क्रियता के आरोप लगे थे। डीसीपी मुख्यालय अंकित सोनी द्वारा जारी इस आदेश को कमिश्नर संतोष सिंह की मंजूरी प्राप्त है। एक TI पर मांजा कांड में छात्र की मौत के बाद कार्रवाई न करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने कहा, “यह बदलाव इंदौर की कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए है। एक थाने में दो TI से जांच प्रक्रिया तेज होगी और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।” विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम शहर की सुरक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा, खासकर व्यस्त इलाकों में जहां जन घनत्व अधिक है।
यह व्यवस्था 2021 में भोपाल और इंदौर में लागू पुलिस कमिश्नर सिस्टम का विस्तार है, जिसमें 36 थाना क्षेत्रों को कवर किया जाता है। जनता से अपील की गई है कि वे इस बदलाव का लाभ उठाएं और पुलिस से सहयोग करें।





