
Praveen Kumar Appointed DG ITBP: राहुल रसगोत्रा के रिटायर होने पर प्रवीण कुमार संभालेंगे ITBP की कमान
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 1993 बैच के पश्चिम बंगाल के कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीण कुमार को
केंद्र सरकार ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है। वे राहुल रसगोत्रा (IPS:1989:MH) का स्थान लेंगे , जो दिसंबर 2023 से ITBP प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं और 30 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने कुमार की नियुक्ति को वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मंजूरी दे दी है और उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2030 तक, जो भी पहले हो, उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा।
कुमार वर्तमान में गृह मंत्रालय के अंतर्गत खुफिया ब्यूरो (IB) में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।





