IAS Ashish Shrivastav: MP कैडर में 1992 बैच के IAS अधिकारी आशीष श्रीवास्तव अवकाश पर,अंसुली आर्या देखेगी उनके विभाग का काम

533

IAS Ashish Shrivastav: MP कैडर में 1992 बैच के IAS अधिकारी आशीष श्रीवास्तव अवकाश पर,अंसुली आर्या देखेगी उनके विभाग का काम

नई दिल्ली: IAS Ashish Shrivastav: MP कैडर के IAS अधिकारी आशीष श्रीवास्तव 20 सितंबर से 12 अक्टूबर, 2025 तक अवकाश पर रहेंगे। बिहार कैडर की 1989 बैच की IAS अंसुली आर्या उनके विभाग का काम देखेगी।

Screenshot 20250920 184826 651

राजभाषा विभाग की सचिव अंसुली आर्या (IAS:1989:BH) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय के सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार , सक्षम प्राधिकारी ने आशीष श्रीवास्तव (IAS:1992:MP) की अवकाश अवधि के दौरान 20 सितंबर से 12 अक्टूबर, 2025 तक सुश्री आर्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है ।