
दर्दनाक हादसा – तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से हुई मौत
शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के शामगढ़ थाने की पुलिस चौकी के ग्राम हतई में शुक्रवार रात तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत होगई, पुलिस को मिली सूचना पर देर रात ग्रामीणों ओर पुलिस ने मिलकर तीन शवों को निकाला और शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे ।
बच्चों की असामयिक मृत्यु पर गांव में शोक व्याप्त है ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण बच्चे रोज़ की तरह विद्यालय गए थे और देर शाम तक घर नहीं आए तब परिवार ने तलाशी की पर नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। तालाब में डूबने वाले बच्चों में श्रवण पिता मुकेश प्रजापति (7) सृष्टि पिता बालाराम प्रजापति (11) एवं बुलबुल पिता दिनेश प्रजापति (11) तीनों विद्यालय से सीधे तालाब नहाने चले गए और गहरे पानी में डूब गए। तालाब किनारे बच्चों के सामान बस्ते आदि पड़े हुए मिले
बाद में सबकी मदद से बच्चों के मृत शवों को निकाला गया और शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डग ने शोक व्यक्त करते हुए परिवारों को धैर्य बंधाया है और जिला प्रशासन से संभव सहायता तत्काल प्रदान किए जाने का कहा है । इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है ।




