
Angry BJP MLA: पुलिस चौकी नहीं, दलाली का अड्डा… BJP विधायक का फूटा गुस्सा
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक ज्ञान तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर जमकर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने खुलेआम चौकी इंचार्ज को फटकार लगाते हुए कहा कि चौकियां अब कानून व्यवस्था संभालने की जगह “दलाली के अड्डे” बन गई हैं।
वायरल वीडियो में सेवता विधानसभा से विधायक ज्ञान तिवारी पुलिस पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि चौकी स्तर पर आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी पैसा वसूला जा रहा है। विधायक का गुस्सा तब और भड़क उठा जब उन्होंने चौकी इंचार्ज से पूछा कि क्या उनके पास विधायक का मोबाइल नंबर तक नहीं है? इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।
ज्ञान तिवारी ने चौकी इंचार्ज को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तव्य है, न कि वसूली करना। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले की पुलिस चौकियों पर बिना पैसे काम नहीं हो रहा और यह स्थिति सरकार की छवि खराब कर रही है। विधायक का यह बयान वीडियो के माध्यम से सामने आने के बाद इलाके की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन विधायक के इस तीखे बयान ने न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि भाजपा संगठन के भीतर भी हलचल पैदा कर दी है। आम जनता भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है और पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रही है।





