
Human Trafficking Racket: बड़वानी जिले की नाबालिग का अपहरण कर उसे 3 बार बेचने के मामले में राजस्थान के 2 आरोपी गिरफ्तार
जानिए इस नाबालिक लड़की की भयानक कहानी
बड़वानी: भाई से विवाद कर घर से निकली नाबालिग ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक रैकेट में उलझ गई। अपहरण के बाद उसे तीन बार बेचा गया । इस मामले में राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक 14 गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह मामला प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया क्षेत्र का है। अपहरण खरीद फरोख्त और यौन शोषण के मामले में प्रदेश के कई शहरों समेत राजस्थान के लोग गिरफ्त में आए हैं।
जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि नाबालिग लड़की के खरीद फरोख्त के मामले में राजस्थान के चननाराम जाट और अचलाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व इस मामले से जुड़े खरगोन ,धार ,देवास ,रतलाम व उज्जैन के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 को उक्त नाबालिग लड़की अपने भाई से विवाद के बाद घर छोड़ कर चले गयी थी। जब वह पैदल जा रही थी तब उसे छोटी खरगोन क्षेत्र का एक व्यक्ति विजय राठौर मिला। वह उसे बहला फुसलाकर धामनोद ले गया । और उसने उसे महेश यादव निवासी कसरावद (जिला खरगोन) को सौंप दिया। इसके एवज में उसे ₹15000 मिले थे। महेश ने उसे बंधक बनाकर रखा । इसके बाद पुष्पा पाटीदार और दो अन्य आरोपियों ने उसे रतलाम के ओझरा निवासी राजेश पाटीदार ,भरत पाटीदार और रम्बा बाई पाटीदार को तीन लाख रु में बेच दिया। यहां राजेश ने उससे शादी कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद महेश यादव और पुष्पा पाटीदार ने लड़की को दस्तावेज बनवाने के बहाने धामनोद बुला लिया। और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दलाल इरफान उर्फ संदीप शाह निवासी उज्जैन के माध्यम से राजस्थान के एजेंट चनानाराम और अचलाराम से संपर्क किया।
उन्होंने 6 लाख रु में सौदा तय कर धार जिले के पूराराम जाट को सौंपा जहां इरफान की साथी सुनीता और नाबालिग लड़की की शादी पूरा राम और उसके भाई से करवा दी गई। इसके बाद सुनीता वहां से फरार हो गई। लेकिन नाबालिग लड़की को वह घर पसंद आ गया और वह नहीं लौटी। इस बीच उसकी एक लड़की भी हुई।
इस बीच आरोपियों के मध्य रुपये पैसे को लेकर विवाद हो गया और पुलिस को मुखबिरों की सहायता से नाबालिग लड़की का पता चल गया। उसे बरामद कर बयान लिए गए तब उसने यह भयानक कहानी पुलिस को सुनाई।
इस मामले में पूरा राम, महेश, मीना, पुष्पा ,विजय राठौड़, राजेश पाटीदार, भरत पाटीदार, रम्बाबाई पाटीदार, संदीप उर्फ इरफान और सुनीता समेत बारह आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके हैं। महेश यादव के खिलाफ कसरावद और देवास में भी इस तरह के अपराध दर्ज हैं। जबकि पुष्पा पाटीदार का अपराधिक रिकॉर्ड राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मिला है।
उन्होंने बताया नाबालिग लड़की का पति भी गिरफ्तार हो चुका है और वह फिलहाल अपने ससुराल में ही है।
इस मामले में डीआईजी निमाड़ रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹20000 का इनाम घोषित किया था।





