पूनम पांडे लव-कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने से विवाद, हिंदू संगठन ने जताई अपत्ति

562

पूनम पांडे लव-कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने से विवाद, हिंदू संगठन ने जताई अपत्ति!

हर साल लालकिले पर रामलीला होती है. रामलीला हमेशा सुर्खियों में रहती हैं मगर इस बार विवादों का हिस्सा बन गई है.

 

दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी लवकुश रामलीला का आयोजन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाल किला मैदान में होने जा रहा है..लेकिन इस बार ये रामलीला आयोजन शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया है..वजह है, बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की एंट्री..दरअसल इस बार रामलीला में फिल्मी सितारों को कई किरदारों में शामिल किया गया है..पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल दिया गया है..जिसपर विवाद छिड़ गया है..संगठनों का कहना है कि..रामलीला केवल एक धार्मिक मंचन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आदर्शों का जीवंत चित्रण है..ऐसे में पूनम पांडे जैसी ग्लैमरस और विवादों से जुड़ी हस्ती को मंच पर लाना..रामलीला की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ है..ये रामलीला 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है और 3 अक्टूबर तक चलेगी. अब देखना होगा पूनम पांडे विवाद के बाद मंदोदरी बनती हैं या नहीं.