IAS Danish Ashraf: 2011 बैच के IAS अधिकारी दिल्ली में संयुक्त विकास आयुक्त नियुक्त 

430

IAS Danish Ashraf: 2011 बैच के IAS अधिकारी दिल्ली में संयुक्त विकास आयुक्त नियुक्त 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में AGMUT कैडर में 2011 बैच के IAS अधिकारी दानिश अशरफ को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, दिल्ली के अंतर्गत विकास आयुक्त कार्यालय , दिल्ली में संयुक्त विकास आयुक्त (निदेशक स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत की गई है।

Screenshot 20250922 231434 934

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री अशरफ कार्यभार संभालने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर कार्य करेंगे।

श्री अशरफ को पहले गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था।