
संगठन के प्रति निष्ठा और अनुशासन महत्वपूर्ण – सांसद द्वय की सीख
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त खण्डेलवाल कि सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने अपनी बहुप्रतिक्षित जिला कार्यकारिणी का गठन किया । गठन बाद मंगलवार को कालिदास मार्ग स्थित जिला भाजपा कार्यालय मदंसौर पर नवीन दायित्ववान जिला पदाधिकारीगणों ने स्वागत सम्मान कार्यक्रम अन्तर्गत सांसद श्री सुधीर गुप्ता , राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित , पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित का आर्शीवाद लेकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षगण नानालाल अटोलिया , मानसिंह माचोपूरीया , प्रदेश कार्यसमीती सदस्य अनिल कियावत , मुकेश काला , वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल पटवा , बंशीलाल पाटीदार का भी स्वागत जिला पदाधिकारीयों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पर स्वागत किया गया ।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नव गठित जिला टोली के सदस्य लम्बे समय से पार्टी का कार्य कर रहे थे । जिला पदाधिकारी का दायित्व प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारीयों को जिला कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार प्रवासी कार्यक्रर्ता पदाधिकारी के रूप में जिले में निरन्तर प्रवास करते रहना चाहिए। विश्वास है कि हमेशा कि तरह जिला भाजपा प्रदेश भाजपा कि मंशाअनुरूप संगठनात्मक कार्य करती रहेगी।
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का छोटे से छोटा पद प्राप्त होना बडे सम्मान कि बात होती है और जिला पदाधिकारी के रूप में चयनित होना अपने आप में गर्व कि बात है । आप सभी से प्रदेश के साथ जिला संगठन को काफी अपेक्षाए है पुर्ण विश्वास है कि आप सभी प्राप्त जिम्मेदारी अनुसार अपने अपने कर्तव्य का पालन संगठनहित में निरन्तर करते रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर एवं लोकसभा सांसद श्री गुप्ता दोनों मंदसौर जिला भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं । दोनों वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट रूप से नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारियों से कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा और अनुशासन महत्वपूर्ण है और इसके पालन में जिम्मेदारी लेनी है , कार्यकर्ताओं की बात सुने और मदद करें, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की मूल पूंजी कार्यकर्ता ही है जो सर्वोपरि है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि पदाधिकारी के रूप में कार्यकर्ताओं का चयन एक सामान्य प्रकिृया है एक सामान्य कार्यकर्ता का दायित्व और जिम्मेदारी भी किसी भी जिला पदाधिकारी या मण्डल पदाधिकारी कि अपेक्षा कम नहीं मानी जाती है। हम सभी को चरेवेती चरेवेती के मंत्र को आत्मसात करते हुए पार्टी के कार्यो को जिले के सभी मण्डलों और बूथो तक ले जाना है। हमे पूर्व के हमारे कई तपस्वी नेताओं के अनुसार मुहँ में शक्कर , दिल में संगठन के प्रति ज्वाला , ठण्डा दिमाग और पेरो में चक्कर अर्थात जिलेभर में भ्रमण करते हुए संगठन को मजबुती प्रदान करना है।
पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने पूर्ण समन्वय के साथ एक नई ऊर्जावान टीम का गठन किया है नवीन गठन के साथ ही प्रदेश के साथ जिला संगठन कि भी अपेक्षाए बढ़ जाती है । सभी से आग्रह है कि हमें संगठन के प्रती जवाबदारी के साथ प्रतिबद्ध रहना होगा क्योंकि जिला पदाधिकारी में चयनीत होने पर हजारों निगाहे आप पर कैन्द्रीत हो जाती है ऐसे में हमारी संगठन निष्ठा और अनुशासन में कोई चुक न होने पाऍं।

इस अवसर पर सांसद राज्यसभा श्री बंशीलाल गुर्जर सांसद लोकसभा श्री सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित सहित अतिथिगणों द्वारा नवनियुक्त जिला पदाधिकारीगण जिला उपाध्यक्ष विनय दुबेला , जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा अभिषेक मांदलिया , जिला उपाध्यक्ष जीवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनिल जैन, जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, जिला महामंत्री महेश जुनवाल, जिला महामंत्री शिवराज सिंह राणा, जिला महामंत्री विजय सुराना, रामसिंह चौहान जिला मंत्री, पुलकित पटवा जिला मंत्री, श्रीमती सुशीला राठौर जिला मंत्री, श्रीमती दुर्गा डॉ. दयाल रावत जिला मंत्री, जगदीश गुर्जर जिला मंत्री, सुश्री रानू भावसार जिला मंत्री , सुश्री रिन्कू गौतम जिला मंत्री, अर्जुन सोनी जिला मंत्री , कोषाध्यक्ष प्रितेश चावला , सह कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता , जिला कार्यालय मंत्री अंकित सोनी, जिला सह कार्यालय मंत्री श्री राजकुमार गौड़ का माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ धीरज पाटीदार निर्मला गुप्ता राजेश नामदेव डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया संजय मुर्डिया अनूप माहेश्वरी अजीजुल्लाह खालिद राकेश भावसार निरांत बग्गा राजेश सोनी अजय सोनी विनोद डग़वार आदि उपस्थित थे ।
जिला मिडिया प्रभारी एवं नगर पालिका सभापति नीलेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेत्रत्व में समस्त नवनियुक्त जिला पदाधिकारीगणों का स्वागत सम्मान सांसद सुधीर गुप्ता एवं राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर के निवास स्थान पर भी हुआ।




