Strange Incident: अजगर ने पहले बकरी के 2 बच्चों को निगला, फिर उगल दिया

1385

Strange Incident: अजगर ने पहले बकरी के 2 बच्चों को निगला, फिर उगल दिया

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के फत्यापुर में एक अजीब घटना देखने को मिली। अजगर ने बकरी के दो नवजात बच्चों को पहले तो निगल लिया। उसके बाद रेस्क्यू करने के दौरान दोनों को उगल दिया।

फत्यापुर की गृहिणी मनोरमा राठौर ने बताया कि उनके यहां बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था। उन्होंने उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एक कैरेट के नीचे रख दिया।

उन्होंने बताया कि बकरी के बच्चों को दूध पिलाने के लिए वह रात को उठीं लेकिन कैरेट उठाकर देखा तो दोनों बच्चे गायब मिले। उन्हें शंका हुई कि कहीं कोई इस इन्हें चुरा तो नहीं ले गया ।

इसी बीच कोने में एक विशालकाय जानवर दिखा और वह घबराकर चिल्ला पड़ी। उन्होंने अपनी बहू को बुलाया और इसके बाद पड़ोसियों को इन्फॉर्म किया।

दरअसल एक अजगर कोने में पड़ा हुआ था। वह काफी सुस्त था ,इससे अंदाजा लगा कि उसने कुछ खाया है। ध्यान से देखने में पता पड़ा कि उसके पेट में दो जगह सूजन सी है। इससे अंदाज लगा कि अजगर ने दोनों बकरियों के बच्चों को उदरस्थ कर लिया है।

इसी बीच उन्होंने सर्प मित्र नीलेश उपाध्याय को बुलाया। उसने 10 फ़ीट लंबे भारी भरकम अजगर का रेस्क्यू किया। इसके बाद जब जंगल में उसे छोड़ने गए तब उसे अजगर ने एक-एक करके दोनों बकरी के बच्चों को उगल दिया। और जंगलों में सरपट भाग गया।

अजगर का फूला हुआ पेट देखकर बकरी मालकिन को समझ आया ये क्या माजरा है –

पीड़िता ने बताया कि इधर-उधर देखने पर उसे 10 फुट लंबा विशाल अजगर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,  क्योंकि अजगर के फूले हुए पेट बकरी के बच्चे साफ-साफ नजर आ रहे थे. पीड़िता को पहले लगा किसी ने बकरी के बच्चे चुरा लिए हैं और पड़ोसियों पर शंका जाहिर करते हुए चिल्लाने लगी.

बड़वानी के दार को आशीष बंसोड़ ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना का पता चला है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वन्य जीव दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वन्य जीव को पकड़ने के पूर्व अथवा पकड़ने के बाद वन विभाग को आवश्यक सूचना दी जाना चाहिए।

Suicide Attempt: जिन्दगी से निराश एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया एक युवक ने ,अब वीडियो हो रहा वायरल!