
IAS Dr Sudam Khade: इंदौर संभाग के कमिश्नर डॉक्टर खाड़े को एक और महत्वपूर्ण प्रभार
इंदौर: IAS Dr Sudam Khade: राज्य सरकार ने इंदौर संभाग के कमिश्नर डॉक्टर सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को एक और महत्वपूर्ण प्रभार दिया है।
अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ उन्हें नर्मदा वैली डेवलपमेंट अथॉरिटी (NVDA) इंदौर के फील्ड कमिश्नर का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
डॉक्टर खाड़े इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।





