IAS Tariq Thomas: 2011 बैच के IAS अधिकारी तारिक थॉमस वाणिज्य विभाग में निदेशक नियुक्त

304

IAS Tariq Thomas: 2011 बैच के IAS अधिकारी तारिक थॉमस वाणिज्य विभाग में निदेशक नियुक्त

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2011 बैच के IAS अधिकारी तारिक थॉमस को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पांच साल के लिए दिल्ली के वाणिज्य विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया।

तारिक, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था, को वाणिज्य विभाग, दिल्ली में पाँच वर्षों के लिए निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है ।

Screenshot 20250924 134935 934

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्री थॉमस केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पाँच वर्षों की अवधि के लिए इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

तारिक थॉमस वर्तमान में दिसंबर 2024 से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।