IAS Nisha: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री की PS बनी 2015 बैच की IAS अधिकारी

581

IAS Nisha: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री की PS बनी 2015 बैच की IAS अधिकारी

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2015 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी सुश्री निशा को युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार , सक्षम प्राधिकारी ने उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी, पाँच वर्षों के कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति मंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ, या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, रहेगी ।

Screenshot 20250924 134902 379

सुश्री निशा उप सचिव स्तर की भूमिका निभाएंगी । वह वर्तमान में राष्ट्रीय आयुष मिशन, उत्तर प्रदेश में मिशन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं ।