Shocking : इंदौर में अस्पताल के बाद एयरपोर्ट पर चूहों का हंगामा ,यात्री के पैंट में घुसा चूहा !

635

Shocking : इंदौर में अस्पताल के बाद एयरपोर्ट पर चूहों का हंगामा ,यात्री के पैंट में घुसा चूहा !

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां डिपार्चर हॉल में फ्लाइट का इंतजार कर रहे एक यात्री की पैंट में अचानक चूहा घुस गया और काट लिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि एयरपोर्ट पर ऐसी आपात स्थिति के लिए कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं थी। मजबूरी में यात्री को बेंगलुरु पहुंचने के बाद रेबीज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, भोपाल निवासी अरुण मोदी अपनी पत्नी के साथ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे थे। फ्लाइट का समय दोपहर 3 बजकर 5 मिनट का था और वे करीब 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। चेक-इन और सिक्योरिटी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों डिपार्चर हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अरुण मोदी के पेंट में अचानक चूहा घुस गया।

एयरपोर्ट पर ही पेंट उतारकर निकाला चूहा

हड़बड़ाए अरुण ने चूहे को बाहर से पकड़ने की कोशिश की, तभी उसने काट लिया। यात्री ने तत्काल पैंट उतारकर चूहे को बाहर निकाला। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट स्टाफ मौके पर पहुंचा और अरुण को मेडिकल रूम ले जाया गया लेकिन मेडिकल रूम में न तो रेबीज का इंजेक्शन था और न ही टिटनेस का। नाराजगी जताने के बाद एयरपोर्ट मैनेजर के हस्तक्षेप से टिटनेस का इंजेक्शन बड़ी मुश्किल से लगाया गया।

प्रिस्क्रिप्शन के अलावा कोई इलाज  नहीं मिला 

डॉक्टर ने केवल प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया, ताकि यात्री आगे जाकर इंजेक्शन लगवा सके। उसके बाद अरुण ने बेंगलुरु पहुंचकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। अरुण मोदी हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैंएक आईटी इंजीनियर बेंगलुरु जाने के लिए पत्नी के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. फ्लाइट में थोड़ी देर होने पर वह टर्मिनल के ग्राउंड फ्लोर पर पड़े एक सोफेपर लेट गए, तभी एक चूहा ने उनके पैंट में घुसकर घुटने के पास काट लिया. पत्नी ने हंगामा किया तो एयरपोर्ट प्रबंधन आनन फानन में चूहे के काटे यात्री को इमरजेंसी रूम ले गया. जहां डॉक्टर ने यात्री को  प्रिस्क्रिप्शन दिया .

31 अगस्त और 1 सितंबर की रात को  इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) के आईसीयू में चूहों के हमले में  स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित 2 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी.घोर लापरवाही के आरोपों का सामना कर रहे एमवायएच प्रशासन ने दावा किया है कि ये मौतें चूहों के काटने से संबंधित नहीं थीं