छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
Chattarpur : खजुराहो जिले के लखेरी के ब्रह्मेश्वर धाम के पुजारी बाबा लवलेश तिवारी (Baba Lovelesh Tiwari, the priest of Brahmeshwar Dham) पर एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया कि महिला संतान प्राप्ति के लिए बाबा के पास गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि वह निसंतान है। पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए वह धाम पर गई थी, जहां झाड़ फूंक के नाम पर लवलेश तिवारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस प्रवक्ता DSP शशांक जैन का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। इस मामले में महिला गुरुवार देर रात MLC के लिए छतरपुर जिला अस्पताल पहुंची थी। पर, वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई।
महिला के पुलिस को दिए बयां के मुताबिक, धाम में अंदर बुलाकरा बाबा ने झाड़-फूंक के लिए पहले मेरे ऊपर के कपड़े निकालने को कहा फिर नीचे के कपड़े भी निकलवा दिये और गलत किया। उस दौरान वहां कोई नहीं था सभी को वहां से बाहर कर दिया था।
पति ने बताया कि पत्नी बीमार रहती थी। मैं बाबा के पास धाम ले गया, तो उन्होंने झाड़-फूंक के लिए कुछ सामान लाने के लिए कहा। मैं सामान लेकर मंगलवार को वहां पहुंचा, पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से नहीं मिल पाया। इसके बाद दूसरे दिन बुधवार को वहां गया था। गुरुवार को थाने पहुंचकर महिला ने पुजारी के खिलाफ शिकायत करवाई। SDOP मनमोहन बघेल एवं खजुराहो TI याकूब खान ने लवलेश तिवारी से 6 घंटे तक थाने में पूछताछ की। उस समय थाने के बाहर दोनों पक्षों की और से कई लोग जमा हो गए और हंगामा करने लगे।
बाबा के पक्ष में अलग कहानी
इस मामले में संदेह और कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। बाबा के साथ रहने वाले लोगों ने कहा कि महिला बुधवार को दिन में करीब 3 बजे आई थी। 4 बजे इसका नंबर लगा तो गुरुजी ने इसे बुलाया। होम-धूप जो भी लगना था वह सबके सामने लगाया और यह चली गई। इस दौरान हम और करीब दो-ढाई सौ लोग वहां मौजूद थे। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जो महिला ने बताया। जबकि, महिला ये घटना रात 10 बजे की घटना बता रही है। रात को 10 बजे वहां कोई रहता भी नहीं, हम लोग 24 घंटे महाराज जी के साथ में रहते हैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ते।
खजुराहो बाबा मामले में ASP का बयान
मामले में ASP विक्रमसिंह ने बताया कि खजुराहो थाना क्षेत्र में एक महिला ने थाने में कंप्लेंट की थी कि उसके साथ उसी थाना क्षेत्र के एक बाबा लवलेश तिवारी ने गलत काम किया है। महिला के आवेदन पर बाबा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। धारा 450 और 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी बाबा पुलिस अभिरक्षा में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
महिला और पति के बयानों पर प्रथम दृष्टया FIR की गई है। ASP ने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। मामले की जांच की जा रही है। इन्वेस्टिगेशन के बाद सच्चाई सामने आएगी और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि बाबा को अभी इस काम में आने में अभी कुछ ही समय हुआ है। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मामले में जांच की जा रही है।