
Tragic Accident at NMDC Diamond Mine in Panna: 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आया वयस्क तेंदुआ
पन्ना: एशिया की एकमात्र हीरा खदान NMDC की बाउंड्रीवाल के पास बुधवार 24 सितंबर को एक वयस्क तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाउंड्रीवाल के ऊपर से निकली 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही तेंदुए ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर नरेश सिंह यादव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि NMDC ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाउंड्रीवाल और तार फेंसिंग बनाई है, ताकि जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में न पहुँच सकें। लेकिन बाउंड्रीवाल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन काफी नीचे होने के कारण आशंका है कि बाउंड्री पार करते वक्त तेंदुआ हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
बाईट- नरेश सिंह यादव (फील्ड डायरेक्टर)





