
रतलाम में पोते-पोतियों के साथ सो रहीं दादी की धारदार हथियार से मारकर हत्या, पोती को भी जान से मारने का प्रयास!
Ratlam : जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर ग्राम रावटी तहसील की बीड़ पंचायत के भीमपुरा गांव में बुधवार, गुरुवार दरमियानी रात नानी बाई (निर्मला) पति कैलाश भूरिया (48) घर की छत पर सो रही थी। महिला के साथ उसके 5 पोते-पोतियां भी सो रहें थे रात करीब 1, 2 बजे के दरमियान कुछ आरोपी घर की छत पर पहुंचे और धारदार हथियार से महिला पर हमला करने लगे इस दौरान महिला की पोती लक्ष्मी की निंद खुल गई थी इस पर हमलावरों ने पोती लक्ष्मी का गला दबाने का प्रयास किया। हमलावरों ने धारदार हथियार से महिला पर हमला करते हुए उसे छत से नीचे फेंक दिया इसी दौरान लक्ष्मी हमलावरों को चकमा देकर वहां से भाग गई और पास के खेतों की झाड़ियों के पीछे छुप गई।
गुरुवार की सुबह 6 बजे गांव की धन्ना बाई शौच के लिए जा रही थी तब उसने नानी बाई का शव घर के आगे पढ़ा देखा तब रोड़ से जा रहें हरिनारायण को धन्ना बाई ने शव मिलने के बारे में बताया हरिनारायण ने बीड गांव के सरपंच लालसिंह भूरिया को सुबह 6:24 पर फोन कर सूचना दी। सरपंच मिलने पर तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही रावटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हत्या किसने और क्यों की हैं इसकी जानकारी अभी नहीं लगी हैं फिलहाल पुलिस मामले में पड़ताल कर रही हैं। मृतिका नानी बाई के 2 बेटे और 1 बेटी हैं तीनों की शादी हो गई हैं। घटना के समय दोनों बेटे सोयाबीन काटने के लिए मंदसौर तथा पति काम के सिलसिले में गुजरात गए हुए थे। घटना के समय नानी बाई अपने पोते-पोतियों के साथ छत पर सो रही थी!





