SBI- Life के पूर्व मैनेजर का अपहरण करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार,आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

367

SBI- Life के पूर्व मैनेजर का अपहरण करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार,आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

 

भोपाल: बागसेवनिया इलाके में पूर्व मैनेजर का अपहरण करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने होशंगबाद से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला समेत तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

पुलिस को उनकी लोकेशन नागपुर की मिली है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों का कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे की पूरे घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की जा सके।

पुलिस के मुताबिक बागसेवनिया में रहने वाले 47 वर्षीय प्रवीण गौर प्रॉपटी डीलर का काम करता है। पहले वह एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस शाखा में मैनेजर रह चुका है। उसने उसने अपने दोस्त के माध्यम से इटारसी के कुछ लोगों से क्रिस्पो करंसी में निवेश कराया था, लेकिन वह रकम डूब गई थी। इससे गुस्सा होकर प्रतीक चौकसे, प्रकाश, सत्येंद्र, नमिता, नवनीत गुप्ता और सार्थिक ने कुबेर डेयरी के पास से युवक को अगवा कर लिया था। जबकि गाड़ी ड्रायवर अनिल मेहरा चला रहा था। इसके बाद उसे रास्ते भर मारपीट करते हुए पीपुल्स मॉल की ओर ले गए थे।