
Welcome Navratri : पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य डॉ निश्चल गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ भव्य आयोजन!

रतलाम : शहर के दिलीप नगर क्षेत्र स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में वेलकम नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ निश्चल गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर की अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक हस्तियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग गरबा एवं डांडिया रास की प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों और मनमोहक नृत्य से समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं लोक कला के प्रति जागरूक करना था। इस गरीमामय कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और छात्रों के उत्साह को खूब सराहा। बता दें कि पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल सदैव केवल अकादमिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा हैं। यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ!





