खजुराहो से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
खजुराहो: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 20 फरवरी से आयोजित होने वाले 48वें खजुराहो नृत्य समारोह को देखने के लिए पांच देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शुक्रवार को खजुराहो पहुँचे। इस बार का आयोजन अनूठा होने के साथ-साथ कई मायनों में उल्लेखनीय है।
इस क्रम में पर्यटकों की सुविधा के लिए दिल्ली से खजुराहो आने के लिए वायुयान सेवा शुरू की गई। खजुराहो के इस आयोजन को देखने व समझने एवं संस्कार को जानने के लिए वियतनाम, लाओस, फिनलैंड के राजदूत तथा ब्रुनेई एवं मलेशिया के उच्चायुक्त सा पत्नी यहां पहुँचे।
प्रदेश के MSME एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दिल्ली से खजुराहो के लिए लॉन्च की गई विमान सेवा का दिल्ली से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और इसी विमान से राजदूत एवं उच्चायुक्त के साथ खजुराहो पहुँचे। केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वायुयान सुविधा को शुरू कराने में विशेष पहल की गई।