Lokayukt Trap: रजिस्ट्री कार्यालय का स्टेनो 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1416
Hema Mina Lokayukt Case

रीवा: लोकायुक्त पुलिस ने आज रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ स्टेनो को ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी स्टेनो स्लॉट बुकिंग में फंसे 1 लाख 20 हजार रूपए निकालने की एवज में रकम की मांग कर रहा था।

वही लोकायुक्त एसपी के पास पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के सत्यापन पर शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे स्टेनोग्राफर धीरेंद्र सिंह तोमर रीवा कार्यालय में 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

मामले में शिकायतकर्ता दीपक पांडे द्वारा कहा गया था के स्लॉट बुकिंग में फंसे लाखों रुपए निकलवाने के एवज में स्टेनोग्राफर द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।

रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के मुताबिक स्टेनो को पकड़ लिया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार नियम अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही जिला रजिस्टार की भूमिका की जांच भी की जा रही है।