
Mayor’s Helpline Number: त्यौहारी सीजन में भी महापौर हेल्पलाइन का नंबर 155304 बंद, लोग कहां करे शिकायत!
भोपाल। राजधानी में भले ही महापौर हेल्प लाइन सेंटर में जा कर वहां से फीडबैक लेती तो लेकिन हकीकत तो यह है कि कई दिनो से महापौर हेल्प लाइन का नंबर बंद पड़ा हुआ है। इससे लोग अपनी शिकायत वहां दर्ज नहीं करवा पाते हैं। उसके बाद हेल्पलाइन मे काम करने वाले फ्री हो जाते हैं।
गौर तलब है कि नगर निगम से संबंधित सीवेज, पानी और सफाई समेत अन्य समस्याओं पर शहरवासी सीधे महापौर हेलपलाइन में शिकायत करने के लिये टोल फ्री नंबर 155304 जारी किया है। लेकिन यह बंद रहता है।
जब आप इस नंबर को लगाते हैं तो उधर से आवाज आती है आ जो नंबर लगाया है उसमें बैलेंस नहीं है।
खास बात यह है कि महापौर हेल्प लाइन लगाने पर जो आवाज आती है वह यह बताती है कि आपने जो नंबर लगाया है उसमें बैलेंस नहीं है। खास बात यह है कि यहां पर आवाज रिकार्डेड होती है और वह बदलती रहती है।
कहा तो यह जाता है कि यहां शिकायत पहुंचने के बाद दो से तीन दिन में जनता की शिकायतों का समाधान कर दिया जाता है, जो शिकायतें लंबित रहती हैं. उनके बारे में खुद महापौर अधिकारियों से फीडबैक लेती हैं। अब बंद नंबर में किस की शिकायतो का महापौर समाधान करवा रही हैं,यह भी एक बड़ा सवाल है?





