
Indore to Replicate it’s Cleanliness Model: इंदौर का मॉडल अब देपालपुर में, 100 दिनों में बनेगा स्वच्छता का नंबर वन परिषद
के के झा
इंदौर। स्वच्छता की मिसाल बन चुके इंदौर ने अब अपने पड़ोसी देपालपुर को भी चमकाने का जिम्मा उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने में अग्रणी इंदौर नगर निगम ने आज देपालपुर नगर परिषद के साथ मिलकर ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल रूप से जुड़े और इंदौर मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि अब देपालपुर भी स्वच्छता की नई पहचान बनेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा—
“देपालपुर को 100 दिनों में स्वच्छ नगर परिषद बनाने का हमारा संकल्प केवल योजना नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है। इंदौर की तरह यहां भी हर नागरिक, हर परिवार इस परिवर्तन का हिस्सा बनेगा। हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियाँ साफ-सुथरे और स्वस्थ वातावरण में सांस लें।”
देपालपुर के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों में भी इस समझौते को लेकर उत्साह देखने को मिला। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता महेश पुरी गोस्वामी ने कहा—
“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। जब इंदौर जैसे शहर ने हमारा हाथ थामा है, तो हमें विश्वास है कि देपालपुर भी स्वच्छता की मिसाल बनेगा।”
इस अवसर पर स्थानीय विधायक मनोज पटेल, जिला अध्यक्ष श्री चावड़ा, नगर निगम महापौर परिषद सदस्य श्री अश्विनी शुक्ला, श्री अभिषेक बबलू शर्मा, श्री राजेश उदावत, श्री राकेश जैन, नगर परिषद सीएमओ सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि देश में जो शहर लगातार स्वच्छता में नंबर वन बनते जा रहे हैं, उनका मॉडल अब अन्य नगर परिषदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि देपालपुर के जनप्रतिनिधि और नागरिक इस अभियान को आंदोलन की तरह अपनाएंगे।
कल दोपहर 3 बजे देपालपुर में विशेष बैठक होगी, जिसके बाद निगम और परिषद की संयुक्त टीम स्वच्छता कार्य की शुरुआत करेगी। उम्मीद है कि 100 दिनों का यह अभियान देपालपुर की सूरत ही नहीं, किस्मत भी बदल देगा।





