Eye Donation : रतनलाल बकलीवाल के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

273

Eye Donation : रतनलाल बकलीवाल के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

Ratlam : शहर की 80 फीट रोड़ स्थित रत्नपुरी कालोनी निवासी डॉक्टर रतनलाल बकलीवाल के निधन के उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी इस नेक कार्य से अब 2 जरूरतमंदों को नई रोशनी प्राप्त होगी।

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया की सेवाभावी गिरधारीलाल वर्धानी ने डॉक्टर रतनलाल बकलीवाल के सुपौत्र किंकिण, शुभम एवं निरमय बकलीवाल सहित परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया। परिजनों की सहमति के बाद नेत्रम संस्था ने बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉ ददरवाल अपने सहयोगी मनीष तलाच एवं मोहनलाल राठौड़ के साथ रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल भंसाली, गोपाल राठौड पतरावाला, ललित राठौड, गिरधारीलाल वर्धानी, भगवान ढलवानी, उपिस्थत थे। नेत्रम संस्था ने बकलीवाल परिवार का आभार व्यक्त किया और इस नेत्रदान को समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया, नेत्रम संस्था ने नागरिकों से अपील की हैं कि वे नेत्रदान कर किसी जरूरतमंद के जीवन में रोशनी लाने का संकल्प लें।