सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय हिन्दी सलाहकार समिति गठित

421

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय हिन्दी सलाहकार समिति गठित

मंदसौर के पूर्व विधायक श्री सिसोदिया सदस्य नामित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की केंद्रीय हिन्दी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह समिति तीन वर्ष के लिए गठित की गई है, जो मंत्रालय में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने और नीतिगत सुझाव देने का कार्य करेगी।

समिति के अध्यक्ष केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, व उपाध्यक्ष केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री होंगे।

मध्यप्रदेश से यशपालसिंह सिसोदिया के अलावा लोकसभा सांसद डॉ. लता वानखेड़े को भी सदस्य बनाया गया है। इनके अलावा अनिल बलूनी (सांसद, लोकसभा), वी. विजयेंद्र प्रसाद (सांसद, राज्यसभा), जग्गेश (सांसद, राज्यसभा), संसदीय राजभाषा समिति द्वारा नामित उज्ज्वल रमण सिंह (सांसद, लोकसभा), हरिभाई पटेल (सांसद, लोकसभा) तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा नामित सदस्यों में शुभेदु शेखर अवस्थी, अश्विनभाई बैंकर, जी.एस. सरोजा जैसी हस्तियों को भी शामिल किया गया है।

हिन्दी प्रचार-प्रसार से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. दामोदर खड़से (राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा) तथा राजभाषा विभाग द्वारा नामित सदस्यों में डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, जी. जयंथी शर्मा और अशोक बजाज को समिति में स्थान मिला है।

समिति के पदेन सदस्यों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, प्रसार भारती के सीईओ, आकाशवाणी व दूरदर्शन के महानिदेशक सहित विभिन्न संस्थानों के प्रमुख भी शामिल होंगे।

श्री सिसोदिया की इस नियुक्ति पर मंदसौर सहित प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
जन परिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल सचिव नरेंद्र कुमार त्रिवेदी हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रांतीय प्रतिनिधि ब्रजेश जोशी जिला इकाई अध्यक्ष वेद मिश्रा सचिव जयेश नागर अखिल भारतीय साहित्य परिषद अध्यक्ष नरेंद्र भावसार सचिव नंदकिशोर राठौड़ लालबहादुर श्रीवास्तव दशपुर जागृति संगठन अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक संयोजक सत्येन्द्र सिंह सोम सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई दी है स्थानीय स्तर पर इसे हिन्दी भाषा और क्षेत्र की पहचान के लिए गौरवपूर्ण अवसर माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व केंद्रीय हिन्दी सलाहकार समिति में मंदसौर के पूर्व सांसद बालकवि बैरागी, शिक्षाविद पंडित मदनलाल जोशी शास्त्री आदि भी शामिल रहे थे।