Police Arrested Swami Chaitanyananda Saraswati: स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार गिरफ्तार

473

Police Arrested Swami Chaitanyananda Saraswati: स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार गिरफ्तार

 

नई दिल्ली: Swami Chaitanyananda Saraswati Arrsted: स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया है। उसे आगरा से गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी देर रात हुई है।

 

स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया। पिछले कई दिनों से कई प्रदेशों में छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस ने 17 लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं की ओर से आरोप लगाए गए थे कि चैतन्यानंद उनका यौन शोषण करता था। उस पर लड़कियों के बाथरूम में कैमरे लगाने का भी आरोप है, जिनके जरिए वह मौके का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल पर देखता था। वह छात्राओं को विदेश घुमाने के नाम पर बरगलाता था।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती से जुड़ी लगभग आठ करोड़ रुपये की धनराशि के लेन-देन पर रोक लगा दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह धनराशि 18 बैंक खातों और 28 सावधि जमा के रूप में है।