
Weather Update: महाराष्ट्र में भारी वर्षा, MP के पश्चिम और गुजरात के पूर्व में होगी बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
खत्म हुए रगासा चक्रवात के बिखराव का असर अंतिम दौर में मध्य प्रदेश से आज गुजरते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा को भी लपेटे में ले रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक, पुणे सहित कई हिस्सों में आज भारी और तेज वर्षा होगी। मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में बादलों का प्रभाव रहेगा। इंदौर, धार, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, भोपाल, खंडवा, खरगोन में वर्षा संभावित है। गुजरात के पूर्वी भाग में अहमदाबाद आदि में बारिश होगी। गोवा और कर्नाटक के उत्तरी भाग में भी बारिश होगी।
तूफान का सेकंड पार्ट बुआलोई तूफान है जो बंगाल की खाड़ी में खासा असर दिखा रहा है। यह तूफान अभी वियतनाम, लोस से 150 km प्रति घंटे की रफ्तार से उठता हुआ बढ़ रहा है। यहां से मंगलवार को अंतिम चरण में म्यांमार में जाकर बिखरेगा। इसके असर से तब बंगाल की खाड़ी, बंगाल, मणिपुर, मेघालय सहित बांग्लादेश में भारी बारिश होगी। इसके असर से उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश भी अगले सप्ताह प्रभावित होंगे।





