Doctor and ASHA Worker Clash: महिला अस्पताल में जमकर हाथापाई , दोनों ने लगाए आरोप!

311

Doctor and ASHA Worker Clash: बिजनौर महिला अस्पताल में जमकर हाथापाई , दोनों ने लगाए आरोप!

बिजनौर। मेडिकल काॅलेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल में अभी तक मरीजों के साथ बदसलूकी के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन, यहां बृहस्पतिवार को डॉक्टर और आशा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दोनों में देखते ही देखते बोलचाल मारपीट में बदल गई। आशा ने रेडियोलॉजिस्ट पर 200 रुपये मांगने का आरोप लगाया। वहीं, डॉक्टर ने आशा का फोन तोड़ दिया। आशा/आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने आशा के साथ मारपीट के विरोध में शुक्रवार को अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को आशा सरिता, गांव सुल्तानपुर टप्पा के अपने मरीज काजल, वुशरा का अल्ट्रासाउंड कराने जिला महिला अस्पताल आई थी। आशा ने आरोप लगाया कि वह पिछले पांच दिन से मरीज को लेकर आ रही है। डॉक्टर रोजाना यह कह देती हैं कि कल आना। बृहस्पतिवार को भी लाइन में लगी तो फिर आने के लिए कहा। बाद में उन्होंने पर्ची लेने शुरू कर दी। आशा से नई पर्ची लाने के लिए कहा। आशा ने कहा कि नई पर्ची लेकर आने के बाद डॉक्टर 200 रुपये मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आशा ज्योति ने वीडियो बनाई तो अल्ट्रासाउंड स्टॉफ ने उनके साथ मारपीट की।

>

आशाओं ने सोमवार के दिन समस्या का समाधान होने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बेबी देवी, ब्लॉक अध्यक्ष कुसुमलता, मोहसीना, अनीता, राजवाला, अंजू देवी, गीता, अंजना, सीमा देवी, सविता देवी आदि मौजूद रहे।

वीडियो वायरल, फोन तोड़ने पर आशा ने जड़ा थप्पड़ : वीडियो में डॉक्टर मोबाइल तोड़ते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद आशा ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा। देखते ही देखते डॉक्टर, आशा के बीच जमकर मारपीट हुई। इसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। इस संबंध में डॉ. ज्योति बालियान का कहना है कि अल्ट्रासाउंड कक्ष में आशा बिना नंबर के ही अपने मरीज का अल्ट्रासाउंड करने का दबाव बना रही थी। मना किया तो आशा ने अभद्रता की।

कक्ष में महिला का अल्ट्रासाउंड हो रहा था। ऐसे में वीडियो बनाना निजता का हनन है। इसलिए, वीडियो डिलीट करने के लिए फोन छीना। इस दौरान फोन गिर गया।
आशा से जूनियर डॉक्टरों ने मेरा बचाव किया। कोई हमारे साथ ऐसे मारपीट नहीं कर सकता है। हमें भी सुरक्षा चाहिए।