
Talent Honour Ceremony मेडल और सर्टिफिकेट जीतने का मतलब यह नहीं कि हम सफल हैं : बोले DIG निमिष अग्रवाल!
225 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियां हेतु किया पुरस्कृत!
Ratlam : अनुशासित जीवन अच्छा जीवन जीने में सहायक होता हैं, केवल मेडल और सर्टिफिकेट जीतने का मतलब यह नहीं है कि हम सफल हो गए इसलिए मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान दें। यह बात श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के शहर में संचालित विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए अरविंद मार्ग स्थित खालसा सभागृह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रतलाम रेंज पुलिस उप-महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कही।
उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी आदतें रखना चाहिए, अनुशासन में रहना चाहिए तथा सब की मदद कर अनुशासित जीवन जीना चाहिए हर विधार्थी को बड़े सपने देखना चाहिए। किंतु इसके साथ कड़ी मेहनत भी करना होगी तो ही वह जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में DIG निमिष अग्रवाल, श्री गुरु सिंह सभा प्रधान अवतार सिंह सलूजा, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, अकादमी प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री ने मां सरस्वती व गुरु श्री तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। शबद कीर्तन प्रीत कौर भामरा ने व मां सरस्वती की आराधना नीलिमा चौधरी व रुचि चौहान ने प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने स्वागत समूह गीत प्रस्तुत किया।

अतिथि डीआईजी निमिष अग्रवाल, अवतार सिंघ सलूजा व कश्मीर सिंह सोढ़ी का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सह-सचिव हरजीत सलूजा, प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह भामरा, समिति सदस्य गगनदीप सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरुदत्ता, गुरविंदर खालसा, गुरमीत सिंह गुरुदत्ता, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री, प्रधान अध्यापिका सरल माहेश्वरी, कविता कुंवर तथा समिति के अमरपाल वाधवा आदि ने किया।
समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को संवारने में शिक्षकों का बहुत बड़ा त्याग है शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है जो अपने शिष्यों को अपने से ऊपर विकास की सीढ़ियां चढ़ता देखकर प्रसन्न होता है खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए अगर किसी खेल में हार मिलती है तो इसे सकारात्मक रूप में लेना चाहिए कि हो सकता है ईश्वर ने आपको इससे बड़ी जीत के लिए तैयार किया हो। उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मोबाइल का उपयोग केवल शैक्षिक कार्य के लिए ही करना चाहिए।
बच्चों की उपलब्धि में शिक्षकों के साथ-साथ उनके पालकों का भी अहम योगदान है।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में उपलब्धि हासिल करने वाले कक्षा 12वीं के विद्यार्थी अलेफिया भाटी, सचिन शुक्ला, आदर्श सिंह भदौरिया, कक्षा 10वीं के प्रांजल चौहान, मधुकना पाटीदार, कक्षा 8अवी की खुशमीत कौर, कक्षा 5वीं की वेदिका पेडिया व खेल गतिविधियों में विशेष उपलब्धि हासिल करने पर जयंती सेन (रेसलिंग), राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी हिजल पाटीदार, आर्या उपाध्याय, नमन तलोदिया, भविष्य प्रताप सिंह, गुरकीरत सिंह सलूजा सहित 225 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धियां हेतु समिति संस्थापक स्व सरदार राजेंद्र सिंह स्मृति, समिति पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार हरदयाल सिंह वाधवा स्मृति, स्व मेला राम छाबड़ा स्मृति, पुर्व कोषाध्यक्ष सरदार दर्शन सिंह गुरु दत्ता स्मृति सहित विभिन्न ट्राफियां, प्रमाण पत्र, मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं सिख समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। समिति की ओर से डीआईजी अग्रवाल का शाल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीमा भाटी ने व आभार अजीत छाबड़ा ने माना। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!





