सिर्फ भाषणों और बयानों से संघर्ष कर पाना नामुमकिन- अरुण यादव,PCC चीफ बोले- मैं तो हर रोज सड़क पर भी संघर्ष कर रहा

333

सिर्फ भाषणों और बयानों से संघर्ष कर पाना नामुमकिन- अरुण यादव,PCC चीफ बोले- मैं तो हर रोज सड़क पर भी संघर्ष कर रहा

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस के ताकतवर नेताओं की नाराजगी कम होती दिखाई नहीं दे रही है। गाहे- ब-गाहे इन नेताओं की नाराजगी और पार्टी नेताओं को नसीहत सार्वजनिक रूप से उभर कर आ ही जाती है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को गुटबाजी को लेकर नसीहत दी थी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी कई बार यह कह चुके हैं कि संगठन प्रमुख को सबको साथ लेकर चलना चाहिए। अब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने नसीहत दी है कि समन्वय और एकजुटता से संघर्ष किया जाना चाहिए। अरुण यादव की नसीहत पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी टिप्पणी करने से बचते रहे। जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वह तो हर रोज सड़क पर ही संघर्ष कर रहे हैं।

अरुण यादव ने यह लिखा
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘पार्टी एवं पार्टी की विचारधार के लिए वैचारिक और सतही संघर्ष आज समय की मांग है। सिर्फ भाषणों एवं बयानों से जहरीली विचारधाराओं से संघर्ष कर पाना नामुमकिन है। सभी को साथ रख कर अपनी विचारधारा को लेकर समन्वय और एकजुटता से हम संघर्ष करेंगे, तभी प्रदेश में हमारी सरकार बनाने का सपना साकार होगा। जिस साहस और ईमानदारी के साथ हमारे नेता राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं। उसका एक प्रतिशत भी मध्य प्रदेश में हम अंगीकार कर लें तो संघर्ष की राह आसान हो जाएगी’।

कई दिनों से हैं नाराज
पार्टी सूत्रों की मानी जाए तो पार्टी में अपनी उपेक्षा से अरुण यादव सहित अन्य बड़े नेता लंबेस समय से नाराज चल रहे हैं। संगठन सृजन में भी इनके समर्थकों को नजर अंदाज किया गया। अब इन सभी की नाराजगी धीरे-धीरे सार्वजनिक रूप से सामने आती जा रही है। खासबात यह है कि इनकी नाराजगी दूर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी भी कोई सकारात्मक प्रयास सामने नहीं आ सकें हैं। गौरतलब है कि जिला अध्यक्ष के चयन में हरीश चौधरी पर पार्टी के एक नेता ने गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं कमलेश्वर पटेल ने तो सीधे तौर पर हरीश चौधरी को लेकर कहा था कि प्रदेश प्रभारी का काम समन्वय बनाना होता है, न कि खुद पार्टी बनना।

जीतू का जवाब
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अरुण यादव की सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि उन्होंने सही लिखा सभी नेताओं को एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा, लेकिन उन्होंने यह मेरे संबंध में नहीं कहा। मैं तो हर रोज सड़क पर रहता हूं। अभी झाबुआ में था, आज आगर मालवा जा रहा हूं। वहां पार्टी के लोगों से मिलूंगा। मैं यह जानता हूं कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है। इसलिए सभी नेताओं को एकजुटता के साथ पार्टी के लिए संघर्ष करना ही होगा, सभी को पार्टी के हित के लिए उतरना ही होगा। हम सब मिलकर भाजपा से लड़ रहे हैं। अरुण यादव की मुझसे बात होती है, तब भी वे यही बात करते हैं, उन्होंने यह सकारात्मक बात लिखी है।