
Heart Attack While Doing Garba:गरबा खेलते-खेलते ही 19 वर्षीय युवती को आया हार्ट अटैक, डांस करते-करते गिर पड़ी हो गई मौत !
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुर्गा पंडाल में पति के साथ गरबा डांस कर खुशियां मना रही 19 साल की एक युवती को अचानक हार्ट अटैक आ गया. डांस करते-करते गिर पड़ी और तुरंत उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोनम की शादी 4 महीने पहले ही मई में हुई थी. सोनम की मौत का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
गिर पड़ी सोनम
मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी.सोनम की शादी इसी वर्ष मई माह में कृष्णपाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी साथ में माता के सामने कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना… गीत पर डांस कर रहे थे. तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी
पहले तो लोगों को लगा कि यह उनके प्ले का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया. उसके गिरते की परिजनों ने उठाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं हुई. उसे परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विश्व हृदय दिवस, 29 सितंबर 2025 : दिल धड़कता रहे, जीवन मुस्कुराता रहे
हार्ट अटैक बताई वजह
बताया जा रहा है कि सोनम के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. इतनी कम उम्र में युवती की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सभी स्तब्ध हैं.जानकारी के अनुसार सोनम ग्राम टेमला की रहने वाली थी, जिसकी शादी 1 मई को ग्राम पलासी के रहने वाले कृष्ण पाल संग हुई थी, और वह नव विवाहित जोड़े के रूप में पंडाल में शामिल होने पहुंची थी, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं घटना के बाद परिजन ने गांव के ही एक डॉक्टर से महिला का चेकअप कराया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे सामान्य मौत मानते हुए सोमवार सुबह महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
जिस सांप ने काटा था, उसी को लेकर पहुंचा अस्पताल युवक, मचा हड़कंप





