जीतू पटवारी की अफसरों को चेतावनी, 3 साल बाद हिसाब करेंगे

313
Jitu patwari

जीतू पटवारी की अफसरों को चेतावनी, 3 साल बाद हिसाब करेंगे

भोपाल: इंदौर के सीतलामाता बाजार से वर्ग विशेष के कर्मचारियों को हटाने और कुछ व्यापारियों से दुकान खाली कराए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमिश्नर, कलेक्टर सहित प्रशासन के अफसरों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि तीन साल बाद हिसाब करेंगे। गौरतलब है कि विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने कहा था कि यहां के बाजार में जिहादी मानसिकता के लोग भी काम करते हैं, उन्हें हटाया जाए। यहां के कुछ व्यापारियों ने अपने यहां से कुछ कर्मचारियों को हटा दिया।इसके बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वियज सिंह भी यहां पर गए थे, उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया तो वे शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए थे।

अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान दिया है।

पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हो ये काम क्या करेंगे , कहां करेंगे और कैसे करेंगे, ये रोकने वाले देशद्रोही है। ये रोकते हैं तो यह संविधान का विरोध होगा। पटवारी ने इस मामले में अपनी सक्रियता को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मैं स्वयं अफसरों के पास गया था, दिग्विजय सिंह भी गए थे। हम आयुक्त से मिले, दिग्विजय सिंह थाने में गए थे।

पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जिस तरह से इस घटनाक्रम में रवैया अपनाया है, उससे लगता है कि वह भाजपा का नौकर बन गया है। जो भाजपा के नौकर बनेंगे, वे तीन साल बाद अपना हिसाब खुद कर लें। कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी, थानेदार ने संविधान के विरोध में काम किया तो तीन साल बाद उनकी सीआर लिखी जानी है। अभी तब लक्ष्मण गौड़ के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया। प्रशासन चुप है। जितना बड़ा अपराध उसका है, उससे बढ़ा अपराध प्रशासन का है।