वैश्य युवा आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार स्थापित करने को प्राथमिकता दें : एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप

707

वैश्य युवा आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार स्थापित करने को प्राथमिकता दें : एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप

अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी गठित!

Ratlam : वैश्य समाज की पृष्टभूमि नौकरी करना नही नौकरी देना है, वैश्य युवा आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार स्थापित करने को प्राथमिकता दें। वैश्य समाज के युवाओं का अन्य देशों में जाकर नौकरी करना चिंता का विषय हैं यह विचार एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन रतलाम जिला कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान रखे। उन्होंने कहा कि वैश्य बंधु समय-समय पर चिंतन बैठक, विभिन्न विकास शिविर आयोजित करे जिससे कि वैश्य विकास संभव हों l काश्यप ने अपने उद्बोधन में यह भी मार्गदर्शित किया कि वर्तमान समय में वैश्य एकता की अत्यधिक आवश्यकता हैं एवं सभी वैश्यजन एकजुट होकर एक दूसरे के सहयोगी बन वैश्य समाज का उत्थान करें। वैश्य उद्योगपति एवं जिलाध्यक्ष वरुण पोरवाल के नेतृत्व में गठित नवीन कार्यकारिणी को दिशा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए काश्यप ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन रतलाम जिले का एक प्रमुख सेवाभावी संगठन बने, ऐसा प्रयास करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से एमएसएमई की नवीन परिभाषा के तहत सिर्फ उद्योग ही नहीं बल्कि व्यापारी एवं सेवा क्षेत्र व्यवसायी भी शामिल, समस्त उद्यमी एमएसएमई नीतियों का लाभ लें।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 20.55.50

संस्था जिला अध्यक्ष वरुण पोरवाल ने भी संबोधित कर कहा कि संपूर्ण कार्यकारिणी एमएसएमई केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के दिशा निर्देश में काम करेगी एवं संगठन के मूल उद्देश्यों का निर्वाह कर सेवा कार्य में योगदान दे रतलाम जिला ही नहीं वरन संपूर्ण प्रदेश की एक आदर्श इकाई साबित होगी। उन्होंने कहा कि वैश्यजन की सेवा हेतु अलर्ट टीम, कानूनी सलाह शिविर, व्यापार विस्तार एवं चिकित्सा शिविर का समय-समय पर आयोजन कर वेश्यजन को लाभ पहुंचाया जाएगा। पोरवाल ने मंत्री काश्यप के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त कार्यकारिणी द्वारा काश्यप का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया गया।

अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रमुख पदों जिला महामंत्री दिलीप मेहता, निलेश लड्ढा एवं विशाल डांगी, शहर महामंत्री संजय बाफना, शहर सचिव अर्पित लुनिया, युवा इकाई महामंत्री श्रीकांत डोसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयवंत कोठारी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी प्रवीण गुप्ता, महेश अग्रवाल, राजेश पगारिया, उपाध्यक्ष रजनीश गोयल, दिलेश पोरवाल, राजेश धूपिया, अभिषेक धूत, जितेंद्र माहेश्वरी अंकित खंडेलवाल, राजेश माहेश्वरी, मंगल लोढा, जिला मीडिया प्रभारी निलेश बाफना, जिला प्रचार प्रमुख रमेश सोनी, युवा इकाई उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मूणत, अंकित कटारिया, युवा इकाई मंत्री मयूर पितलिया, विशाल गांधी, विवेक पितलिया, सौरभ मेहता विपुल मोदी, सुनील पोरवाल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रितिका अर्पित जैन, हेमा मालपानी नियुक्त किए गए।

इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी एल मजावदिया एवं अनीता कटारिया विशेष तौर पर उपस्थित रहें, संचालन श्रीकांत डोसी ने तथा आभार संजय बाफना ने माना!