चुनाव लड़े पर नहीं दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा, अब 5 साल के लिए हुए अयोग्य

439

चुनाव लड़े पर नहीं दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा, अब 5 साल के लिए हुए अयोग्य

भोपाल: मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों के वर्ष 2022 में हुए चुनावों में पार्षद पद के चुनाव लड़े 26 जनप्रििनधियों ने चुनाव तो लड़ा लेकिन परिणामों की घोषणा होंने के एक माह बाद भी चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं दिया। अब सुनवाई के बाद इन सभी को चुनाव आयोग ने पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

नगर पालिका परिषद नीमच में वार्ड क्रमांक आठ में पार्षद पद का चुनाव लड़े शुभम चौहान के चुनाव परिणामों की घोषणा 20 जुलाई 2022 को हो गई थी। उन्हें परिणामों की घोषणा के तीस दिनों के अंदर अपने चुनावी खर्च की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच को देना था लेकिन वे तय समय पर खर्च का ब्यौरा नहीं दे पाए। उन्हें 8 अप्रैल 2024 को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर ने जारी किया। इसके बाद भी उन्होंने जवाब नहीं दिया। 16 जुलाई 2025 को उन्हें समस्त कागजातों और प्रमाणों सहित वीसी के माध्यम से अपाना पक्ष रखने के लिए 31 जुलाई 2025 को बुलाया गया था। लेकिन वे न तो व्यक्तिगत रुप से कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुए न ही उनकी ओर से कोई अभ्यावेदन दिया गया। चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर उन्हें पांच वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित कर दिया है।

इसी तरह नीमच नगर पालिका परिषद में वार्ड 15 से पार्षद पद का चुनाव लड़ी रिकिता विनोद बोरीवाल, नीमच में वार्ड 16 से पार्षद पद की उम्मीदवार रुकसाना हारुन, नीमच में वार्ड 17 से पार्षद पद की उम्मीदवार जरीना भूरा कुरैशी, नीमच में वार्ड 22 से पार्षद पद उम्मीदवार भावना राठौर, नीमच में वार्ड 23 से मीना कुंगर, नीमच के वार्ड 26 से प्रवीण जैन, नीमच के वार्ड 35 से संदीप पुरोहित, नीमच के वार्ड 35 से रवि कुमार शर्मा, नीमच के वार्ड 39 से भागचंद्र , नीमच के वार्ड 28 से श्वेता श्रीवास्तव, नीमच के वार्ड 30 से तरुण विरवाल, नीमच के वार्ड 3 से लक्ष्मी मानसिंह चौहान, नीमच के वार्ड 14 से पूजा गेहलोत, नीमच के वार्ड 29 से सुनील जैन इन्वर्टर, नीमच केवार्ड 31 से नरेन्द्र सोनी, हरदा जिले के नीर परिषद खिरकिया के वार्ड 2 से अमित तिवारी, हरदा के वार्ड दो से मीनू गोपाल अग्रवाल, खिरकिया के वार्ड 6 से संध्या जायसवाल, टिमरनी नगर परिषद के वार्ड 7 से किशोन इनवे, टिमरनी के वार्ड 9 से हुकुमचंद रेवा राम, टिमरनी के वार्ड 11 से अर्चना शुक्ला, टिमरनी के वार्ड 14 से निर्मला निम्मा, टिमरनी के वार्ड 14 से रीना प्रकाश रहडवा, टिमरनी के वार्ड 15 से अर्चना कनेरिया और टिमरनी के वार्ड 2 से पार्षद पद का चुनाव लड़े अनिल ओनकर को चुनावी खर्च का ब्यौरा समय पर नहीं देने के कारण सुनवाई के बाद पांच साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।