
तीसरी मंजिल से गिरने से विवाहिता की मौत
भोपाल: टीटी नगर इलाके में कल देर रात तीसरी मंजिल से गिरने से एक विवाहिता की मौत हो गई। उधर एमपी नगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शोभा यादव पुत्र नंद किशोर यादव (30) पंचशील नगर में रहती थी। महिला का पति मजदूरी करता है, और उसके दो बच्चे हैं। बीती रात करीब 11.30 बजे वह अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी। उसे गंभीर अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने छत से कूदकर आत्महत्या की है, या फिर वह हादसे का शिकार हुई है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी। उधर एमपी नगर पुलिस ने कल दोपहर सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र करीब 30 वर्ष होना बताई जा रही है। पुलिस अब उसकी शिनाख्ती के प्रयास करने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




