
Reward Wanted Person Arrested : 19 वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी वारंटी को पुलिस ने दबोचा!
Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहें फरार वारंटियों को पकड़ने के अभियान के अंतर्गत रतलाम जिले के थाना रिंगनोद के अपराध क्रमांक 125/2006 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में विगत 19 वर्षों से फरार चल रहें स्थाई वारंटी जुझारलाल पिता रामचंद्र निवासी मऊखेड़ी थाना आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
बता दें कि आरोपी जुझारलाल अपना नाम बदलकर पिछले 19 वर्षों से नानालाल के नाम से उज्जैन जिले के थाना भाटपचलाना के ग्राम बड़ा चिरौला में निवास कर रहा था। एसपी अमित कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, हर्षवर्धन सिंह, घनश्याम कुमावत, अनिल डांगी, संतोष कुमार, जालम सिंह, सुरेश, शांतिलाल की सराहनीय भूमिका रहीं!





