
Video:मुंबई के जिओ वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में फाल्गुनी पाठक के साथ डांडिया नाइट में Nita Mukesh Ambani ने भी किया गरबा
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक के साथ रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का डांस।
देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिली.मुंबई के जिओ वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में भी गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक ने लाइव परफॉर्म कर समा बांधा. इस खास मौके पर नीता मुकेश अंबानी ने भी शिरकत की.

नीता का लुक इतना खास था कि सबकी निगाहें उन पर ही टिक गईं. नीता अंबानी ने इवेंट में एंट्री लेते ही माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया और उनके आगे हाथ जोड़ती नजर आईं.उन्होंने रानी पिंक कलर का स्ट्रेट फिट कुर्ता पहना था, जिसके साथ मैचिंग पैंट और मल्टीकलर का दुपट्टा स्टाइल किया. उनके सूट में बारीक वर्क हुआ था, जो सूट को फेस्टिव टच के साथ ही एलिगेंट भी बना रहा था.

नीता का ट्रेडिनशनल आउटफिट तो कमाल का था ही. उनका मेकअप और हेयर भी काफी स्टनिंग लग रहा था. नीता ने इस बोल्ड कलर के साथ मेकअप को काफी लाइट और सटल रखा जो बिल्कुल नेचुरल लुक दे रहा था.
इस दौरान नीता ने स्टेज पर आकर सिंगर फाल्गुनी पाठक के साथ गरबा खेला और गराब के प्रति अपना प्यार भी एक्सप्रेस किया. नीता इस लुक में इतनी प्यारी लग रही थीं कि वहां मौजूद ऑडियंस भी नीता को निहारती रही.




