RSS के पथ संचलन में युवक को आया हार्ट अटैक, ड्रम बजाते-बजाते तोड़ा दम कैमरे में कैद हुई खामोश मौत!

1143

RSS के पथ संचलन में युवक को आया हार्ट अटैक, ड्रम बजाते-बजाते तोड़ा दम कैमरे में कैद हुई खामोश मौत!

सीतापुरः : उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को RSS के शताब्दी पथ संचलन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम में ड्रम बजा रहे युवक की अचानक संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पथ संचलन के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया। इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया लाया गया। जहां चिकत्सक ने युवक को मृत घोषित किया। युवक का ड्रम बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम RSS के 23 वर्षीय कार्यकर्ता अंकित सिंह अचानक गिरकर बेहोश हो गए और अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पथ संचलन के दौरान हुई यह घटना कई लोगों ने कैमरे में कैद की। डॉक्टरों ने प्रारम्भिक तौर पर कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) की आशंका जताई है; अंतिम कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र विंदेश्वर बक्स सिंह निवासी सेरूकहा थाना इमलिया सुल्तानपुर के रूप में हुई है। अंकित सिंह कस्बा इमलिया में आयोजित आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

 

बताया जाता है कि रैली शुरू होने के बाद कुछ दूर तक उसने ड्रम बजाया, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में उसे ऐलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में युवक की मौत हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

घरवालों को जब अंकित के साथ हुए हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे बड़े भाईअंकुश ने बताया कि बड़ी बहन की बेटी का मुंडन था जहां पूरा परिवार गया था। पथ संचालन के बाद अंकित को भी वहां जाना था। मृतक को पहले से कोई भी बीमारी नहीं थी। पिता- माता व बड़े भाई का तीन साल पहले देहांत हो चुका था।

Protest Against Miss Rishikesh Audition: मिस ऋषिकेश के ऑडिशन में हंगामा!