
देशी कट्टे बनाने की 2 अवैध फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, 2 सिकलीगर गिरफ्तार
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
मनावर। यहां से दस किलोमीटर दूर ग्राम बाकानेर में पुलिस ने अवैध देशी कट्टे बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर शनिवार को दबिश दे कर दो सिकलीगरों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बाकानेर में सिकलीगर मोहल्ले के अपने घर में पैंतीस वर्षीय जग्गा भाटिया और आज़ाद सिंह द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने दबिश दे कर जग्गा के घर से दो देशी कट्टे,एक अधबना कट्टा तथा कट्टे बनाने वाले औजार जब्त किए।

जबकि आजाद सिंह के यहां से भी एक देशी कट्टे के साथ एक अधबनी पिस्टल व उन्हें बनाने वाली सामग्री बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफतार किया गया।
उक्त कार्रवाई में टीआई ईश्वर सिंह चौहान, बाकानेर चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, एसआई मनोज पाटीदार, मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक ललित कुमरावत, राहुल बांगड़, राजकुमार गुर्जर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।





