Home न्यूज़ मनोरंजन

49 की Smriti Irani ने की कैट वॉक, 26 साल बाद रैंप पर वापसी

677
Smriti Irani

49 की Smriti Irani ने की कैट वॉक, 26 साल बाद रैंप पर वापसी

मुंबई: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी यानी स्मृति ईरानी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्मृति ईरानी की रैंप वॉक​​ स्मृति ईरानी ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक की. वो डिजाइनर गौरांग शाह के लिए शोस्टॉपर बनी थीं.उन्होंने पर्पल साड़ी पहनकर रैंप पर अपनी सादगी भरी वॉक से सबका दिल जीत लिया. यह उनकी मॉडलिंग करियर की शुरुआत के बाद फैशन रनवे पर एक शानदार वापसी है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

 इस वीडियो में टीवी की तुलसी रैंप पर नजर आ रही है.स्मृति इरानी (Smriti Irani) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. तुलसी की जिंदगी में एक के बाद एक परेशानियां आ रही हैं. हाल ये है कि मिहिर ने अपना घर छोड़कर किसी और के साथ रहना शुरू कर दिया है. इसी बीच तुलसी ने सब कुछ भुलाकर मॉडल बनने का फैसला कर लिया है.

हाल ही में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी रैंप पर वॉक करते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर तुलसी यानी स्मृति ईरानी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज में स्मृति ईरानी पर्पल व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. अपने लुक को चमकाने के लिए स्मृति ईरानी ने गले में नेकपीस और हाथ में सुंदर कड़ा कैरी किया है. इस दौरान स्मृति ईरानी ने अपनी आंख पर लगा चश्मा हटाना जरुरी नहीं समझा.

26 साल बाद फिर रैंप पर उतरीं ...जब शोज टॉपर बनी टीवी की तुलसी

स्मृति ईरानी की ये सादगी अब लोगों को काफी पसंद आ रही है. बता दें स्मृति ईरानी बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां पर स्मृति ईरानी ने शोज टॉपर बनकर धमाल मचा दिया. लोग स्मृति ईरानी को लंबे समय बाद इस तरह से रैंप पर देखकर काफी खुश हो गए हैं. यही वजह है जो स्मृति ईरानी की तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस स्मृति ईरानी के लुक की तारीफ कर रहे हैं.

स्मृति ईरानी के फैंस कह रहे हैं ये बात

फैंस का कहना है कि अपने करियर के इतने ऊंचे मकाम पर पहुंचकर भी स्मृति ईरानी ने अपनी सादमी को नहीं छोड़ा है. गौरतलब है कि सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू के जरिए स्मृति ईरानी ने 25 साल बाद टीवी पर फिर से धमाका किया है. स्मृति ईरानी का शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है जो स्मृति ईरानी का शो टीआरपी में नंबर 2 पर बना हुआ है.

error: Content is protected !!