Memorandum Submitted To ASP : झूठी शिकायत के विरोध में कलेक्टर और एसपी के नाम एएसपी राकेश खाखा को सौंपा ज्ञापन!

धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी मुर्दाबाद के नारे लगाए!

955

Memorandum Submitted To ASP : झूठी शिकायत के विरोध में कलेक्टर और एसपी के नाम एएसपी राकेश खाखा को सौंपा ज्ञापन!

Ratlam : जिले की नगर परिषद धामनोद के वार्ड क्रमांक 11 के निर्दलीय पार्षद मुकेश चौधरी के समर्थन में नगरवासियों ने सोमवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन एएसपी राकेश खाखा को सौंपा मौके पर सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया भी मौजूद रहें। ज्ञापन देने से पहले ग्रामवासियों ने धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी मुर्दाबाद, चौकी प्रभारी की मनमानी दादागिरी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए पुरजोर विरोध किया। ज्ञापन में जनप्रतिनिधि के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज किए जाने पर आपत्ति जताते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

 

नगरवासियों ने बताया कि 19 सितम्बर 2025 को नगर परिषद धामनोद के वार्ड क्रमांक 15 भल्याबीड (मजरा) में स्थानीय पार्षद मोहनलाल अमलियार और वार्ड के कुछ लोगों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। इस घटना के 24 घंटे बाद कुछ व्यक्तियों ने घटना को बढ़ा-चढ़ाकर मनगढ़ंत पुलिस चौकी धामनोद में शिकायत प्रस्तुत की। जिसमें वार्ड 11 के पार्षद मुकेश चौधरी का नाम भी शामिल किया गया। जबकि वे उस समय अपने निवास पर अपनी दुकान पर मौजूद थे। उनका मकान घटना स्थल से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित है।

 

ज्ञापन में बताया गया कि बिना उचित जांच किए ही पुलिस द्वारा पार्षद चौधरी के नाम को शिकायत में शामिल कर लिया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि शिकायत करने वाले कुछ शरारती तत्वों ने पार्षद की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से यह असत्य शिकायत की।नगरवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी आनंद बागवान द्वारा पूर्व में पार्षद के खेत में हुई चोरी की घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, वहीं नगर में हो रही अन्य अवैध गतिविधियों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना जांच के जनप्रतिनिधि के विरुद्ध झूठी शिकायत दर्ज करना पुलिस और शिकायतकर्ताओं की मिलीभगत का परिणाम प्रतीत होता है।

नगरवासियों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पार्षद मुकेश चौधरी के विरुद्ध दर्ज झूठी शिकायत को निरस्त किया जाए तथा ऐसी असत्य शिकायत दर्ज कराने वाले और जांच के बिना प्रकरण दर्ज करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपकर इस दौरान नगरवासियों ने कहां कि धामनोद में खुलेआम अवैध सट्टा चल रहा है, ढाबों पर अवैध शराब परोसी जा रही है। नगर में आए दिन चोरियां हो रही है, लेकिन पुलिस चौकी पर केवल आवेदन लेकर ही रवाना कर दिया जा रहा हैं। चौकी प्रभारी चोरी की रिपोर्ट तक नहीं लिखते हैं।

IMG 20251006 WA0161

मनोहर मालीवाड़, जानकीलाल निनामा, दीपक डोडियार, जितेन्द्र पाटीदार, सुनिल ताबीयार , दिनेश गोस्वामी, ललित मालीवाड़, विक्रम निनामा, सुरेश कटारा, पुनमचंद्र, प्रकाश, भरत , समरथ , सत्यनारायण खराड़ी, कृष्णपाल, बद्रीलाल, बद्रीलाल पारगी, गोपाल,लखन मेवाड़, मदन सिंह तंवर, बलराम, अर्जून, सतीश अमलियार, सुरेश निनामा, अमृतराम, राजेश राव, पंकज कटारा महेश ताबियार, रोहित पग्गी, लखन पग्गी आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे!