Jaipur-Ajmer Highway Accident: 2 घंटे तक फटते रहे गैस सिलेंडर, टैंकर ड्राइवर की जलकर मौत- मीलों दूर तक गूंजे धमाके

797

Jaipur-Ajmer Highway Accident: 2 घंटे तक फटते रहे गैस सिलेंडर, टैंकर ड्राइवर की जलकर मौत- मीलों दूर तक गूंजे धमाके

 

Jaipur: 8 अक्टूबर 2025: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक भयावह हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। दूदू (मौज़माबाद) के पास सिलेंडर से भरे ट्रक और एक केमिकल टैंकर की भिड़ंत के बाद जोरदार विस्फोट हुआ। टक्कर के कुछ ही सेकंड में आग इतनी भीषण फैली कि ट्रक में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। चश्मदीदों के मुताबिक़ धमाके करीब दो घंटे तक लगातार चलते रहे और उनकी आवाज़ 8 से 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ट्रक में 150 से 200 सिलेंडर भरे थे। हादसे के दौरान लगभग सभी सिलेंडर विस्फोट की चपेट में आ गए। मौके पर आग का ऐसा मंजर था कि सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। दमकल की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तेज़ लपटों के कारण राहत कार्य में घंटों लग गए। बताया गया है कि टैंकर का ड्राइवर आग की चपेट में आकर मौके पर ही जलकर मर गया।

IMG 20251008 WA0043

हादसे की भीषणता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि धमाकों की गूंज और आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। आसपास के गांवों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट कराया और इलाके को सील कर राहत कार्य शुरू किया।

जिला प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन तुरंत आग की लपटों में घिर गए। अग्निशमन विभाग ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।